ब्रेकिंग
उत्तरकाशी पोस्ट, चिन्यालीसौड़।
गत रविवार रात्रि को तेज बारिश के चलते न्यू खालसी गांव में एक मकान के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया,जिससे आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में रहने वाले लोगों ने चोटिल अवस्था में भागकर जान बचा ली। उक्त घटना गत साढ़े तीन बजे रात्रि का है।

जानकारी के अनुसार न्यू खालसी गांव में तेज बारिश के दौरान अचानक पहाड़ी से आया बड़ा पत्थर रुस्तम सिंह के आवासीय मकान के ऊपर गिर गया,पत्थर इतना भारी था की आवासीय मकान की छत फाड़कर कमरे में घुस गया। बड़े पत्थर ने आवासीय मकान को काफी क्षति पहुंचाई है। हादसे के दौरान घर पर रुस्तम सिंह उसके बच्चे,पत्नी और मां मौजूद थी,जिन्हें हादसे में हल्की फुल्की छोटे आई हैं। रुस्तम सिंह ने जिला प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मदद की गुहार लगाई है।