उत्तरकाशी।
एमडीएस स्कूल उत्तरकाशी पुलिस के उदयन अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत स्कूल में वाद- विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूूद रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एमडीएस स्कूल तिलोथ में एसपी अर्पण यदुवंशी ने उदयन अभियान का शुभारंभ किया। एसपी यद़ुवंशी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व रचनात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि उदयन अभियान जनपद के सभी स्कूलों में चलाया जाएगा।
सीओ अनुज कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया वरदान या अभिषाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद विवाद प्रतियोगिता में दिव्यांशी सिंह (पक्ष) व प्रतीक्षा कठैत (विपक्ष) विजेता रहे। नशामुक्त उत्तराखंड विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सानिध्या थपलियाल प्रथम व नायशा बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहे। सिंगल यूज प्लास्टिक से नुकसान विषय पर आयोजित पेंटिंंग प्रतियोगिता में श्रेया रावत पहले, कनिष्क जोशी दूसरे व अनीश भंडारी तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. मधु थपलियाल, डा. एमपीएस परमार, डा. कैलाश, डा. मधु बहुगुणा, डा. गंगोत्री, डा. प्रीति बड़थ्वाल शामिल थे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया।
महिला काउंसिलिंग सैल प्रभारी एसआई गीता ने छात्र-छात्राओं को पुलिस एप, गुड टच, बैड टच व बाल अपराधों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने यातायात नियमों की जानकारी दी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंधक जोसफ जोश व प्रधानाचार्य सौमिनी ने पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दमयंती भट्ट, टीना, अमित सेन व जितेद्र ने किया। आयोजन समिति में प्रतिसार निरीक्षक जनक पंवार व एलआईयू निरीक्षक बृजमोहन गुसाईंं आदि शामिल रहे।