उत्तरकाशी।
एसपी कार्यालय से जारी गोपनीय पत्र के लीक प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। प्रकरण में उक्त दोनों पुलिस कर्मी प्रथमद़ृष्टया दोषी पाए गए हैं। मामले की जांच सीओ उत्तरकाशी कर रहे हैं। निलंबित पुलिसकर्मी पुलिस लाइन संबद्घ किया गया है।

बीते शनिवार देर शाम एसपी कार्यालय से एक गोपनीय पत्र लीक हो गया था। पत्र सांकरी क्षेत्र में बनाए गए हाकम सिंह के रिर्जाट के ध्वस्तीकरण से संबंधित था। सीओ उत्तरकाशी, बड़कोट, एलआईयू निरीक्षक, यातायात निरीक्षक के साथ ही थानाध्यक्ष मोरी को भी पत्र की प्रतिलिपि की गई थी। पत्र में लिखा गया था कि 25 सितंबर को एडीएम उत्तरकाशी के नेतृत्व में हाकम सिंह के रिजार्ट का ध्वस्तीकरण प्रस्तावित है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए थे। उक्त पत्र संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्पण यदुवंशी ने सीओ अनुज कुमार को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए थे। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पत्र लीक प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबित दोनो पुलिसकर्मी प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए हैं। प्रकरण की जांच अभी जारी है