उत्तरकाशी।
विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी से वरुणावत टॉप तथा कंडार देवता मंदिर संग्राली गांव तक ट्रेकिंग का शुभारंभ हो गया। इस ट्रेकिंग अभियान में गंगोत्री विधायक डीएम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व देशी-विदेश पर्यटक भी शामिल हुये।
मंगलवार को वरुणावत पर्वत शिखर तक ट्रेक रुट को विकसित करने के उद्देश्य से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रूहेला ने एक ट्रेकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यटन विभाग व होटल एसोसिशन के संयुक्त तत्वाधान में ट्रैकिंग का शुभारंभ किया गया।

ट्रेकिंग दल में शामिल लोगों ने उत्तरकाशी बस अड्डे के समीप जीयो ग्रीडवाल के पीछे से वरुणावत टॉप के लिए चढाई शुरू की। दल के सभी सदस्य करीब चार किलो मीटर की दूर दूरी तय करने के बाद वरुणावत टॉप पहुंचा। यहां दल में शामिल सदस्यों का संग्राली गांव के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान ट्रेकिंग दल शामिल सभी लोगों ने वरुणावत टॉप से उत्तरकाशी शहर व आसपास की पहाड़ियों के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाया। इस दौरान संग्राली,पाटा व बग्याल गांव के ग्रामीणों ने ट्रेकिंग दल में सभी लोगों के लिए गढ़भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संग्राली गांव में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य व गढ़वाल की पुरानी विरासत के सामग्रियों की पदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के समापन के बाद ट्रेकिंग दल में शामिल लोगों के बीच संग्राली गांव से उत्तरकाशी तक साइकलिंग रेस का भी आयोजन किया।
डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तरकाशी बस अड्डे से वर्णावत पर्वत शिखर के लिए नया ट्रेक रूट विकसित किया गया। यह ट्रेक रूट प्राकृतिक रूप से सुंदर एवं वनस्पतियों के बीच से गुजर रहा है। आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से यह ट्रेंक रूट पर्यटकों के लिये लोकप्रिय बनेगा। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन, होटल एसोसिएशन पर्यटन विभाग के प्रयास को सराहा । साथ ही वरुणावत पर्वत की तलहटी से टॉप तक पैदल ट्रेक रूट की खोज के लिए बधाई दी। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे,ख् होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा,माधव जोशी,हरीश डंगवाल,प्रताप पोखरियाल, विजयपाल मखलोगा,गीता गैरोला, महावीर राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।