नौगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत कंडाऊ गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी का भवन पड़ा है जर्जर
उत्तरकाशी पोस्ट, नौगांव।
जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी के जर्जर स्कूल भवन की छत का सीमेंट का टुकड़ा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही जिस समय यह घटना हुई, उस समय स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा में थे। कंडाऊ गांव के ग्रामीणों द्वारा जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने की मांग के बावजूद शिक्षा विभाग भी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
नौगांव विकास खंड के कंडाऊ गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल रस्टाड़ी के बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने के लिए विवश हैं। मरम्मत के आभाव में स्कूल भवन लंबे समय जर्जर पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा स्कूल भवन की मरम्मत के लिए लिखित एवं मौखिक रुप से मांग करने के बावजूद शिक्षा विभाग इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। बीते गुरुवार को जर्जर स्कूल भवन की छत से सीमेंट का एक बड़ा टुकाड़ गिर गया। जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान बच्चे प्रार्थना सभा में थे। विद्यालय का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बरसात का पानी सीधे कमरों में घुस रहा है। ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में विद्यालय भवन का मुद्दा बीडीसी में उठाया गया, लेकिन बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शीघ्र स्कूल भवन की मरम्मत नहीं करने उग्र आंदोलन के लिए सड़को पर उतरने की चेतावनी दी।