उत्तरकाशी।
भटवाड़ी में आम आदमी पार्टी की जन सभा में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। गंगोत्री विधानसभा के दौरे पर निकले आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने भटवाड़ी में जनसंपर्क किया। इसके बाद उन्होंने जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप के जन सैलाब से भाजपा-कांग्रेस में बौखलाहट है।
कोठियाल ने कहा कि आज तक वे फौज के लिए सैनिकों की भर्ती की ट्रेनिंग दिया करते थे, लेकिन सरकार में आए तो अधिकारी बनने की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। आप के जन सैलाब से भाजपा-कांग्रेस में बौखलाहट देखते ही नजर आ रही है। उन्हें अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। कहा कि लोकतंत्र की लहर के आगे कोई नहीं टिक पाएगा। जन सभा के दौरान भटवाड़ी क्षेत्र दो दर्जन से ज्यादा लोगो ने आप की टोपी पहनकर सदस्यता ग्रहण की। इससे पूर्व कर्नल कोठियाल ने नेताला, हिना व मनेरी बाजार और लाटा बाजार में भी लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर पुष्पा चौहन, संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल, भटवाड़ी मंडल अध्यक्ष तमन रतूड़ी, मयंक सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र बुटोला, तनुजा, विनीत भट्ट, खुशाल गुसाईं, पर्यटन सलाहकार दीपेंद्र पंवार, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र माटूड़ा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
