उत्तरकाशी।
बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में वन विभाग के एक कर्मी की मौके पर मौत व एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बड़ेथी- बनचौरा मोटर पर लोडर वाहन मारुति कार को खींच कर ले जा रहा था,तभी गुनाली नामे तो अचानक रसी टूटने से मारुति कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।हादसे में वन दरोगा मूर्तिराम बलूनी निवासी डुंडा गाँव की मौके पर मौत हो गई। जबकि रोशन लाल निवासी डांग गम्भीर रूप से घायल हो गया। रेस्क्यू टीम ने घायल को नजदीक अस्पताल पहुँचाया। दोनो लोग वन विभाग की हातड़ बीट व दिवारी खोल बीट ऑन ड्यूटी पर तैनात थे।
नितिन चंद रमोला
संपादक