उत्तरकाशी।
राजकीय महाविद्यालय मोरी का विधिवत शुभारंभ पुरोला विधानसभा के निवर्तमान विधायक राजकुमार ने रिबन काटकर किया। महाविद्यालय के शुुुुभारंभ के लिए
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को आना था। लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं पहुंच पाए। पुरोला विधान सभा के निवर्तमान विधायक राजकुमार ने महाविद्यालय
के शुभारंभ अवसर पर कहा कि मोरी की जनता के लिए यह एक बड़ा ऐतिहासिक दिन है।अब उच्च शिक्षा के लिए मोरी के छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फिलहाल राजकीय महाविद्यालय की बीए की कक्षाएं तीन कमरों में चलेगी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.डीपी पांडेय, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा महामंत्री सतेंद्र राणा, जयचंद रावत, मोरी एवं सांकरी मंडल अध्यक्ष सोवेंद्र चौहान, सूरज रावत, शिक्षक अवधेश बिजल्वाण, मायाराम टम्टा, प्राध्यापक कुलदीप आदि रहे।
