उत्तरकाशी।
जिले में आजादी के अमृत महोत्सव तहत स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिले छह ब्लॉकों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रुहेला कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।

जनपद के विभिन्न सरकारी और गैर सरकार शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली। साथ ही विभिन्ना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। गंगोत्री विधायक चौहान ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हम जिस स्तर पर भी काम करें उसमें देश के प्रति भावना होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है। आज हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक अवसर है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने की जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर एवं संघर्ष कर देश को स्वतंत्र होने का स्वरूप दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की शहादत एवं बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल,अमर शहीद वीर सपूत मोहनलाल की धर्म पत्नी चन्द्रादेवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व डीएम अभिषेक रुहेला ने जनपद में उत्कृष्ट सेवा करने पर एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान सीओ अनुज कुमार, 15 वी वाहिनी एनडीआरएफ के संजय कुमार , बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगांई, पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती, वैयक्तिक सहायक गोपाल राणा, अनुसेवक प्रदीप कुमार,संग्रह अनुसेवक महावीर रावत व भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल समेत अन्य अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।