उत्तरकाशी।
जिला आबकारी विभाग की टीम ने गांव के नव युवक मंगल दल की मदद से थाती धनारी के जंगलों में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त करीब सात सौ लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया। हालांकि छापेमारी की भनक से शराब करोबार में शामिल गिरोह मौके से फरार हो गया।

डुंडा प्रखंड के थाती धनारी के जंगलों में कच्ची शराब का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी टीम की छापेमारी के बाद करोबारी कच्ची शराब बनाने में लगे हैं। रविवार आबकारी निरीक्षक दुु्र्गेश त्रिपाठी ने गांव के युवक मंगल की दल की मदद से चार कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कच्ची शराब की भट्टी व सात सौ लीटर लहन को नष्ट किया। छामेमारी टीम में नव युवक मंगल दल के जगवीर चौहान, अशीष चौहान, आजाद रावत, सूरज सिंह, महेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
—