उत्तरकाशी।
न्याय पंचायत बड़ेथी का खेल महाकुंभ में जीआईसी मातली में आयोजित किया गया। खेल महाकुंभ जीआईसी मातली के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। जीआईसी मातली में आयोजित खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खेल महाकुंभ में दौड़, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि विभिन्न र्स्पाधाएं संपन्न कराई गई।

बालक वर्ग कबड्डी में जीआईसी मातली ने पहला व जूनियर हाईस्कूल बड़ेथी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नवदीप चिल्ड्रन एकेडमी पहले व अजीम प्रेमजी स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही । खो-खो बालक/ बालिका वर्ग में अजीमप्रेमजी स्कूल की टीम विजेता बनी। जबकि दोनों वर्गों में जीआईसी मातली की टीम दूसरे स्थान पर रही। 600 मीटर बालक / बालिका वर्ग की दौड़ में लक्षेश सेमवाल, अनुष्का ने पहला व सुनील व साक्षी दूसरे स्थान पर रही। बालक/ बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में रोहित व शीतल ने पहला व सुनील व अनुष्का ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में लक्षेश व अंशिका ने पहला तथा सिद्धार्थ व प्रियांशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लंबी कूद बालक/बालिका वर्ग में रोहित व आरुषि पहले व गोपाल व नेहा परमार दूसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद बालक / बालिका में अभिषेक व नेहा परमार प्रथम स्थान पर रहे।

क्रीडा प्रभारी राजवीर रांगड़ बताया खेल महाकुंभ अव्वल रहे सभी छात्र-छात्राओ का चयन ब्लॉक स्तर के लिए किया गया है। ब्लॉक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा। महाकुंभ में दर्मियान भंडारी, जयप्रकाश नौटियाल ममता पंवार, जगेंद्रपाल परमार चंद्रकला शाह, पूूर्ण राणा, अनिल नौटियाल आदि ने निर्णयक की भूमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद गैरोला, रोशनलाल, प्रभु दयाल नौटियाल, दिपेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।