उत्तरकाशी।
कोतवाली पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने दो युवकों को 2 किलो 34 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम को इस बड़ी सफलता पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने पांच हजार रुपये नगद ईनाम दिया है। दोनों तस्करों से बरामद चरस की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

बीते रविवार देर शाम को मुखबिर की पर एसओजी, एडीटीएफ और कोतवाली की संयुक्त टीम कुटेटी मंदिर से एक किमी आगे लंबगांव रोड पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो युवक मनवीर पंवार प हरी राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी से 2 किलो 34 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही वाहन को मौके पर सीज किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार समेत उपनिरीक्षक उमेश नेगी, कांस्टेबल नरेंद्र पुरी, चंद्रमोहन नेगी, नीरज, दीपक तथा एसओजी के कांस्टेबल काशीष भट्ट, पवन, प्रशांत राणा शामिल रहे। एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में नशे का जहर घोलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
—