– यमुनाघाटी के नौगांव में ग्रामीणों के मवेशियों में फैल चुकी है बीमारी, जानलेवा नहीं है ये बीमारी
उत्तरकाशी।
नौगांव व पुरोला विकासखंड दर्जनो गांव में ग्रामीणों के मवेशी लंपी स्किन बीमारी की चपेट में है। पशुपालन विभाग ने संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए आठ हजार टीके मंगाए हैं।
विकासखंड नौगांव में 8 व पुरोला में 50 मवेशी अभीतक इस बीमारी की चपेट में हैं। हालांकि अभी इस बीमारी से किसी मवेशी की मौत की सूचना नहीं है। पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा कर पशुपालकों को संक्रामक बीमारी से रोकथाम के उपाय बताए। विभाग का कहना है कि कल मंगलवार से बीमारी की चपेट में आये मवेशियों का ठीकाकरण किया जाएगा।
पुरोला के धामपुर, मोल्टाड़ी, कोटी, मठ गांव में अधिकांश मवेशी लंपी स्किन बीमारी की चपेट में हैं। मवेशियों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है, जिससे पशु पालक काफी चिंतित है। बीते दो दिनों में ही कई मवेशी इस बीमारी की चपेट में आये हैं। नौगांव विकासखंड में भी 8 मवेशी उक्त बीमारी की चपेट में बताए जा रहे हैं। पशु पालन विभाग की ओर से धामपुर गांव में शिविर का आयोजन कर पश़ुपालकों को बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भरत ढौंडियाल ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए 8 हजार टीके मंगाए गए हैं। मवेशियों का टीकाकरण शुरु कर दिया जाएगा। जो मवेशी बीमारी की चपेट में आए हैं उनका सैंपल ले लिया गया है। जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। उन्होंने ने बताया कि बीमारी जानलेवा नहीं है। उपचार से ठीक हो जाएगी।
