उत्तरकाशी।
स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषी निशंक ने केदारघाट पर पहुंचकर भागीरथी तट पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भागीरथी नदी की स्वच्छता व निर्मलता सामूहिक प्रयास से ही संभव है।
सोमवार को उत्तरकाशी पहुंची स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषी निशंक ने कहा कि उत्तरकाशी चारधाम यात्रा का प्रमुख केंद्र है, यहां बड़ी संख्या में संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। कहा कि स्पर्श गंगा अभियान के तहत बहुत सारी गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें कोविड से पहले प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाया जा रहा था। पौधारोपण अभियान भी चलाए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने केदारघाट के निकट पौधारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों व पर्यटकों से पौधारोपण करने और गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर अभियान के जिला संयोजक पदम रमोला, कमलकिशोर जोशी, लोकेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र चौहान, सोनू नेगी, जयप्रकाश भट्ट, अरूण परमार, प्रवेंद्र विघाणा, गौतम रावत, हीरा रावत, किरण पंवार, सरिता पडियार आदि रहे।