उत्तरकाशी।
मार्केटिंग के नाम पर डुंडा के व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया। इस संबंध में बीते वर्ष सितंबर माह व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बीते वर्ष 21 सितंबर को डुंडा के खट्टूखाल के रविंद्र सिंह ने डुंडा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र ने बताया था कि उसने अपनी दुकान के सामान के लिए मार्केटिंग का काम करने वाले सुनील शर्मा को 377270 रूपये दिए थे।
लेकिन उक्त व्यक्ति ने सामान नहीं दिया। फोन भी लंबे समय के लिए स्विच आफ कर दिया। रविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने सुनील के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। बीते रविवार देर शाम को डुंडा चौकी इंजार्च संजय शर्मा के नेतृत्व पुलिस ने प्रेमनगर आश्रम चौक हरिद्वार से सुनील को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने डुंडा बाजार के अन्य व्यापारियों से भी धोखाधड़ी की है। गिरफ्तारी टीम में ओसाफ, विशाल छाछड व प्रशांत राणा आदि मौजूद रहे।