उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला ने आगामी चारधाम यात्रा एवं मानसून सीजन को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्रांर्गत नालों एवं नालियों की सफाई के लिए बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के नगर पालिका को निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि को अभी से ग्रामीणों क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को दूरस्थ करने के निर्देश दिए। ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानसून काल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें।
आज शनिवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने समस्त ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत समेत विभिन्न विभागों की बैठक ली। डीएम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जहां जलभराव की स्थिति रहती है, उन नालों एवं नालियों को सूचीबद्ध करने निर्देश दिए। ताकि वहां बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा सकें। डीएम ने लोक निर्माण विभाग,एनएच, पीएमजीएसवाई एवं बीआरओ को भी निर्देश दिए है कि मुख्य सड़क मार्ग से लगी नालियों एवं कलवट,स्कवर आदि की भी सफाई कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात में सड़क मार्ग पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सकें। डीएम रुहेला ने सभी ईओ एवं सड़क महकमें के अधिकारियों को गम्भीरता से अपने-अपने क्षेत्रांर्गत की सभी नालियों एवं नालों की चरणबद्ध रूप से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सीएस चौहान, मीनाक्षी पटवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।