उत्तरकाशी।
डोकरानी बामक क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में निम की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, निम का कोई भी बड़ा अधिकारी जिला प्रशासन से लेकर परिजनों को सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। जिसके चलते एडवांस कोर्स से मिसिंग चल रहे प्रशिक्षुओं के परिजनों में भारी रोष है।

आज सुबह जब परिजन निम में
रेस्क्यू अभियान की जानकारी लेने पहुंचे तो, परिजनों को बताया गया कि घटना स्थल से शव मातली हेलीपैड पहुंच गए है। जबकि आज कोई शव मातली हेलीपैड नहीं पहुंचा।