उत्तरकाशी पोस्ट।
डोकरानी बामक ग्लेशियर में एवलांच की चपेट में आए 16 शव मिल चुके हैं, जिन्हें उच्च हिमालय क्षेत्र में मौसम का मिजाज सुधरने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मातली हैलीपेड पहुंचाया जायेगा। हालांकि अभी भी 13 लोग मिसिंग चल रहे है। जबकि हादसे में घटना स्थल पर घायल
15 लोग को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

फिलहाल बरामद हुए शवों को एडवांस बेस कैंप में रखा गया है।
आपको बता दें कि बीते रविवार को द्रोपति का डांडा एवलांस हादसे में 29 लोग लापता थे। जिनमें 2 प्रशिक्षक व 27 प्रशिक्षु शामिल थे। घटना के दिन ही 4 शव बरामद हुए थे, जिसमें दो शव प्रशिक्षकों के थे। जिनकी पहचान हो चुकी थी।
बामक क्षेत्र में आज दिनभर आईटीबीपी के 12,एसडीआरएफ के 8, हाई एल्टीट्यूट वार फेयर स्कूल गुलमर्ग के 14 व सेना के 12 सदस्य रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं।