–आगामी दस जून से सैंपल लेकर रोजाना उड़ाने भरेगा ड्रोन
उत्तरकाशी।
सफल ट्रायल के तहत ड्रोन उत्तरकाशी से टेस्ट सैंपल लेकर 88 मिनट में देहरादून पहुँचा है। लंबी दूरी की स्वास्थ्य सेवा पहली बार कामयाब रही है। रोजाना दून से उत्तरकाशी बीच ड्रोन की उड़ानें होंगी।

पहाड़ में कठिन और विपरीत परिस्थितियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को आसान बनाने के लिए पहली बार ड्रोन ने बड़ा सफर तय किया है। रेडक्लिफ लैब्स ने यह शुरुआत की है। पहले सफल ट्रायल में उत्तरकाशी से दून के बीच का 60 किलोमीटर हवाई दूरी 88 मिनट में पूरा करते हुए ड्रोन सैंपल लेकर पहुँचा। रेडक्लिफ लैब आगामी दस जून से रोजाना दो ड्रोन उड़ानें की शुरूवात करेगा।
रेडक्लिफ लैब के धनराज अग्रवाल ने बताया कि पांच किलो क्षमता वाला ड्रोन ज्ञानसू उत्तरकाशी से देहरादून के विवेक विहार तक सैंपल लेकर महज 88 मिनट में पहुंच है। उन्होंने बताया कि दस जून से रोजाना सैंपल कलेक्शन के लिए दून-उत्तरकाशी के बीच दो ड्रोन सेवा संचालित होंगी।