उत्तरकाशी पोस्ट,मोरी।
यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद हाकम सिंह की मुसीबतें दिन प्रदिन बढ़ती जा रही है,एक भवन के ध्वस्तीकरण के बाद राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर बने हाकम सिंह के तीन भवनों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं।निर्धारित समय पर ये भवन खाली नहीं किए गए तो प्रशासन जबरन ध्वस्त करेगा।

जिसका खर्चा भी पीड़ित पक्ष से ही लिया जाएगा। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि यदि उक्त भवन संबंधित पक्ष की भूमि पर बनाए गए हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यदि सरकारी भूमि पर हैं, तो इन्हें ध्वस्त कर ध्वस्तीकरण का खर्चा भी पक्ष से लिया जाए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि भवन सरकारी भूमि पर बनाए गए हैं, खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। निर्धारित समयावधि तक खाली नहीं किया गया तो प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
—