-प्रधानों ने डीएम को सौंपा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन,निराकरण नहीं होने पर करी बहिष्कार की चेतावनी
उत्तरकाशी।
विकास खण्ड नौगांव पंचायत प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी पर पंचायत प्रतिनिधियों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। डीएम अभिषेक रूहेला से वार्ता के दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप रावत ने कहा कि खंड विकास अधिकारी बेवजह पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान कर रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधान संगठन ने इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं खंड विकास अधिकारी नौगांव राजेंद्र प्रसाद जोशी ने कहा कि विकासखंड में मानकों के तहत विकास कार्यो का निस्पादन किया जा रहा है। नियमों के तहत कार्य करने में जिन लोगों को दिक्कत हो रही है। वह इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। मेरे द्वारा किसी की मानसिक उत्पीड़न नहीं किया गया है।
डीएम से मुलाकात के दौरान समस्त विकास खंडों के प्रधानों ने विगत डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मनरेगा में इस्तेमाल निर्माण सामग्री खरीद का भुगतान नहीं होने ग्राम प्रधानों में रोष जताया। है। ग्राम प्रधानों ने निर्माण सामग्री के लंबित भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं होने पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी