उत्तरकाशी।
निर्वाचन विभाग ने जनपद के 62 दूर संचार विहीन पोलिंग बूथों पर सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की है। मतदान अधिकारी सेटेलाइट फोन के माध्यम से हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की डिटेल कंट्रोल रुम में अपडेट कराएगा। जिला निर्वाचन विभाग ने विधान चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली।उन्होंने बताया कि विशेष व्यवस्थाओं के तहत सूचानाओं के आदान-प्रदान करने व मतदान प्रतिशत की अपडेट के लिए 62 पोलिंग बूथों पर सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। हिमाच्छादित मतदेय स्थलों को जा रहे मतदान कार्मिकों को जिला प्रशासन द्वारा गर्म जैकेट, स्नो शूज, सोलर लालटेन, हवा रोधी जैकट, स्लीपिंग बैग आदि भी आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा वितरित की गई है। पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मियों की चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां दी हैं।
—
Nitin C. Ramola
