उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार तांबाखाणी सुरंग के बाहर कचरा डंपिंग जोन से निकलने वाली दुर्गंध लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी है।
प्रचंड गर्मी के बीच जिला मुख्यालय की इस ज्वलंत समस्या से छुटकारा दिलाने में नगरपालिका व जिला प्रशासन गम्भीर नहीं है, समस्या को लेकर अब पत्रकार भी मुखर हो गए है,आज शुक्रवार को पत्रकार संघ और प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारो ने बलबीर परमार के नेतृत्व में इस संबंध में डीएम अभिषेक रुहेला से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। परमार ने कहा कि यदि जल्दी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया, तो महामारी फैलने की संभावना है,