उत्तरकाशी।
शहरी विकास मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने परिवार के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन किए। इस दौरान अग्रवाल ने गंगा आरती व विशेष पूजा भी की।
बीते बृहस्पतिवार देर शाम प्रेमचंद अग्रवाल गगोत्रीधाम पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा आरती की। शुक्रवार सुबह गंगोत्री धाम के दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की। अग्रवाल ने गंगोत्री धाम में पहुंची देव डोलियों के साथ नृत्य किया तथा देव डोलियों का भी आशीर्वाद लिया। प्रभारी मंत्री ने धाम में प्रसाद योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान आदि शामिल रहे।